महाराष्ट्र में कल होने वाले मतदान से पहले नोट बांटने के मामले में भाजपा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। जहां पुलिस ने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव विनोद तावड़े और नालासोपारा से भाजपा उम्मीदवार राजन नाइक पर नकदी बांटने के आरोप में एफआईआर दर्ज किया है।
महाराष्ट्र में बुधवार को 288 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान से पहले राज्य में वोट के बदले नोट बांटने के मामले में भाजपा की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव विनोद तावड़े पर लगे नोट बांटने के आरोप के बीच पालघर के जिला अधिकारियों ने मंगलवार को खुलासा करते हुए कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों वाली एक पुलिस टीम ने उस होटल से 9.93 लाख रुपये नकद और कुछ डायरियां बरामद किए हैं, जहां कुछ भाजपा कार्यकर्ता कथित तौर पर पैसे बांट रहे थे।
बता दें कि अधिकारियों का ये बयान बहुजन विकास अघाड़ी (बीवीए) के प्रमुख हितेंद्र ठाकुर के विनोद तावड़े पर मतदाताओं के पैसे बांटने के आरोप के बाद आया है। जहां ठाकुर ने दावा किया था कि तावड़े मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए 5 करोड़ रुपये बांटने विरार आए थे और वह एक होटल में थे।