Bihar News : 62 साल के पूर्व विधायक ने 25 साल की युवती से रचाई दूसरी शादी, जदयू MLA पहले सजा के कारण थे चर्चित

Marriage in News : शादी-ब्याह का सीजन है और ऐसे में एक अनूठी शादी चर्चा में आ गई है। जदयू के 62 वर्षीय पूर्व विधायक ने खगड़िया की 25 वर्षीय युवती से शादी रचाई है। शादी बेगूसराय जिले के एक मंदिर में हुई है।

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर के पूर्व विधायक और जनता दल यूनाइटेड के पूर्व नेता राम बालक सिंह फिर चर्चा में हैं। इनकी कहानी बहुत अच्छी नहीं है, इस वजह से जनता दल यूनाइटेड ने इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था। फिलहाल यह अपने से आधी उम्र की लड़की से शादी कर चर्चा में आए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल 

राम बालक सिंह ने बेगूसराय जिला के गढ़पुरा स्थित हरी गिरी धाम में शादी की है। इस शादी में सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे। वहीं  विधायक के शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक तरफ लोग नव दंपती को बधाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ लोग उनको लोग काफी ट्रोल भी कर रहे हैं। इस शादी को लेकर राजनीतिक महकमे में भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

विज्ञापन

सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में शादी, कागजी प्रक्रिया पूरी की

बेगूसराय के गढ़पुरा स्थित बाबा हरी गिरी धाम में हुई यह शादी बेगूसराय, समस्तीपुर और खगड़िया के साथ पटना में भी चर्चा का विषय बन गया है। शादी के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मंदिर में मौजूद थे। अब शादी का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विभूतिपुर से जदयू के विधायक रह चुके राम बालक सिंह खुद 62 साल के हैं और उन्होंने 25-26 साल की युवती से शादी रचाई है। शादी विधिवत कागजी प्रकिया के तहत मंदिर में में हुई है।

सोमवार की रात पूर्व विधायक राम बालक सिंह ने खगड़िया जिले के अलौली गांव के रहने वाले सीताराम सिंह की पुत्री रवीना कुमारी से शादी रचाई तो बेगूसराय-समस्तीपुर और खगड़िया से लेकर पटना के सियासी गलियारे में भी तरह-तरह की चर्चा फैल गई। कयास लगाया जा रहा है कि पूर्व विधायक ने बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए दूसरी शादी की है। पूर्व विधायक रामबालक सिंह विभूतिपुर सीट से अपनी नई नवेली पत्नी रवीना कुमारी को चुनाव मैदान में उतार सकते हैं। यह भी लोगों के बीच चर्चा बना हुआ है। इससे पहले पूर्व विधायक आपत्तिजनक वीडियो और कोर्ट से सजा पाने के बाद चर्चा में रहे थे।

  • Related Posts

    KineMaster mod free apk

    DraftSight (64-bit)

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *